सोनभद्र में सोने का भंडार मिलने का यूपी सरकार का दावा झूठा साबित हुआ है। जीएसआई ने कहा है कि बहुत मशक्कत के बाद सोनभद्र से कुल 160 किलो सोना निकाला जा सकता है।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोनभद्र में कहा कि जहां सोने का भंडार मिला है वहां नाग देवता भी रहते हैं और नाग देवता हमारे भोले बाबा के गले का हार हैं। उन्होंने कहा कि सोनभद्र जिले में सोने के अलावा यूरेनियम का भंडार मिलने की भी संभावना है।