उत्तराखंड में हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर अंकिता के परिजन इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। अंकिता के परिजनों ने उसकी हत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। उनका आरोप है कि इस मामले में जांच कर रही एसआईटी दबाव में है और वह दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है।
अंकिता हत्याकांड: परिजन बोले- सीबीआई जांच हो, धरना जारी
- उत्तराखंड
- |
- 23 Nov, 2022
अंकिता के पिता और उसकी मां ऋषिकेश में इस मुद्दे पर सामाजिक संगठन युवा न्याय संघर्ष समिति की ओर से दिए जा रहे धरने में शामिल हुए। अंकिता को इंसाफ दिलाए जाने की मांग को लेकर समिति की ओर से 1 महीने से ज्यादा वक्त से धरना दिया जा रहा है।

अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी का कहना है कि उन्हें एसआईटी की जांच पर भरोसा नहीं है और इसलिए वह अपनी बेटी की हत्या की सीबीआई जांच चाहते हैं।
बताना होगा कि उत्तराखंड में 18 सितंबर से लापता हुई अंकिता भंडारी का शव 24 सितंबर की सुबह मिला था। इस मामले में वनंतरा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, रिसॉर्ट के प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता को गिरफ्तार किया गया था। अंकिता इस रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के पद पर थी और मौत से कुछ दिन पहले ही उसे यह नौकरी मिली थी।