इस साल मार्च के महीने में राजनीतिक संकट के दौर से गुजर चुका उत्तराखंड क्या एक बार फिर ऐसे किसी संकट का सामना कर सकता है। कांग्रेस ने संवैधानिक नियमों का हवाला देते हुए इस ओर इशारा किया है। मार्च में बीजेपी ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाकर तीरथ सिंह रावत को इस कुर्सी पर बैठाया था।
उत्तराखंड: बीजेपी को फिर बदलना होगा सीएम?, कांग्रेस ने दिया नियम का हवाला
- उत्तराखंड
- |
- 29 Mar, 2025
इस साल मार्च के महीने में राजनीतिक संकट के दौर से गुजर चुका उत्तराखंड क्या एक बार फिर ऐसे किसी संकट का सामना कर सकता है।

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवप्रभात ने कहा है कि राज्य में बीजेपी को एक बार फिर नेतृत्व परिवर्तन करना पड़ सकता है। एएनआई से बात करते हुए नव प्रभात ने कहा, “वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत विधायक नहीं हैं। उन्हें इस पद पर बने रहने के लिए मुख्यमंत्री चुने जाने के दिन से छह महीने के अंदर विधानसभा का निर्वाचित सदस्य बनना होगा और यह समय सीमा 9 सितंबर को ख़त्म हो जाएगी।”
राज्य सरकार में मंत्री रह चुके नव प्रभात ने कहा कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अनुच्छेद 151ए के मुताबिक़, ऐसे राज्य में जहां चुनाव होने में एक साल का वक़्त बचा हो, उपचुनाव नहीं कराए जा सकते।