क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार दिल्ली से उत्तराखंड जाते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने इंडिया टुडे को बताया कि ऋषभ पंत की बीएमडब्ल्यू कार रूड़की में नारसन बॉर्डर के पास डिवाइडर से टकरा गई और उसके बाद इसमें आग लग गई। यह दुर्घटना सुबह 5:30 बजे के आसपास हुई।
ऋषभ पंत के माथे पर दो कट, दाहिने घुटने का लिगामेंट फटा: बीसीसीआई
- उत्तराखंड
- |
- 30 Dec, 2022
ऋषभ पंत के मुताबिक गाड़ी चलाते वक्त उन्हें नींद की झपकी आ गई और इस वजह से कार डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई।

डॉक्टर्स के मुताबिक ऋषभ पंत के सिर और पांव में चोट आई है।
पंत के मुताबिक गाड़ी चलाते वक्त उन्हें नींद की झपकी आ गई और इस वजह से कार डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि ऋषभ पंत के माथे पर दो कट लगे हैं और उनके दाहिने घुटने का लिगामेंट फट गया है।