चुनाव नतीजे आने के 11 दिन बाद भी उत्तराखंड का मुख्यमंत्री कौन होगा, बीजेपी हाईकमान इसका फैसला नहीं कर सका है। लेकिन सोमवार को इसका फैसला हो जाएगा कि राज्य का मुख्यमंत्री कौन बनेगा। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 70 सीटों वाले उत्तराखंड में 47 सीटों पर जीत मिली लेकिन उसके मुख्यमंत्री के चेहरे पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गए। इस वजह से पार्टी यह तय नहीं कर पा रही है कि इस पद पर किस नेता को बैठाया जाए।