उत्तराखंड के मशहूर जॉर्ज एवरेस्ट एस्टेट में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए दिसंबर 2022 में निकाली गई टेंडर प्रक्रिया अब विवादों में है। इंडियन एक्सप्रेस की जांच में सामने आया है कि इस टेंडर में तीन कंपनियों ने हिस्सा लिया था। तीनों कंपनियों में एक ही व्यक्ति पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण का हिस्सा था। आचार्य बालकृष्ण योग गुरु रामदेव के खास हैं। दोनों ने मिलकर पतंजलि कंपनी खड़ी की है।
उत्तराखंडः प्रोजेक्ट पाने के लिए 3 कंपनियों के टेंडर, तीनों रामदेव के खास बालकृष्ण की
- उत्तराखंड
- |

- |
- 12 Sep, 2025

Ramdev Patanjali Balkrishna: योग गुरु रामदेव और उनके खास आचार्य बालकृष्ण का बिजनेस मॉडल धीरे-धीरे सामने आ रहा है। इन लोगों ने पतंजलि कंपनी बनाई थी। उत्तराखंड सरकार के प्रोजेक्ट के लिए तीन कंपनियों ने टेंडर डाले। तीनों कंपनियां बालकृष्ण की निकलीं।

आचार्य बालकृष्ण (बाएं) योग गुरु रामदेव


























