सोमवार शाम को बचावकर्मियों ने फंसे हुए लोगों को खाना मुहैया कराने के लिए 6 इंच का पाइप बिछाया था लेकिन उन्हें केवल केले, संतरे और दवाइयां ही उपलब्ध कराई गईं। मोबाइल चार्जर भी पाइप के जरिए भेजे गए। उसी पाइप के जरिए मंगलवार रात को उन्हें वेज पुलाव, मटर-पनीर और मक्खन लगी चपातियां दी गईं।