रेप और मर्डर जैसे गंभीर मामलों में दोषी बाबा राम रहीम को एक बार फिर पैरोल मिल गई है—इस बार पूरे 40 दिन की। ये 14वीं बार है जब उसे जेल से बाहर निकाला गया है! क्या ये सिर्फ़ कानून है या कोई राजनीतिक सेटिंग? जब बुद्धिजीवी और पत्रकार मामूली बातों पर सालों से जेल में हैं, तो बाबा को बार-बार रिहाई क्यों मिलती है?