गुजरात: AAP क्या वाक़ई तीसरा कोण बन गई है?
आप क्या वाक़ई गुजरात में तीसरा कोण बन गयी है ? क्या वो कांग्रेस के वोट काट रही है या बीजेपी के ? क्या बीजेपी फिर सत्ता में लौटेगी ? क्या कांग्रेस का सफ़ाया हो जायेगा ? क्या होगा गुजरात चुनाव में ? आशुतोष ने बात की Axis My India के मैनेजिंग डायरेक्टर और मशहूर सेफोलाजिस्ट प्रदीप गुप्ता से ।