इसराईल ने क्या सबसे बड़ी ग़लती कर दी है?
इज़राइल ने हिज़्बुल्लाह को तबाह करने के लिये लेबनान के दक्षिण इलाक़े में हमला किया । इज़राइल ने इसे आत्मरक्षात्मक कदम बताया । लेकिन इज़राइल में इसको लेकर उठे सवाल कि आखिर इज़राइल को हासिल क्या हुआ ? हिज़्बुल्लाह का ख़तरा त पहले की ही तरह बना हुआ है ? आशुतोष के साथ चर्चा में अतुल अनेजा।