खड़गे के ये आत्मविश्वास ‘नई कांग्रेस’ का संकेत है?
भारत जोड़ो यात्रा जारी है । फ़िलहाल तेलंगाना में भारी भीड़ जुड रही है । राहुल और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने केसीआर पर तीखे हमले किये । खडगे ने तो ये भी कहा कि बिना कांग्रेस के विपक्षी एकता संभव नहीं और विपक्ष में ऐसे लोग हैं जो बीजेपी से मिले हुए हैं ? इस संदर्भ में क्या विपक्ष भारत जोड़ो की कामयाबी के बाद राहुल को नेता मानेगा?