बिहार: क्या बीजेपी के लिये रहा घाटे का सौदा?
बिहार एनडीए में सीटों का बँटवारा । बीजेपी ने नीतीश को दिया भाव । चिराग़ को भी मिली सीटें । क्या बीजेपी के लिये रहा घाटे का सौदा ? आखिर क्यों कमजोर नीतीश को इतनी सीटें देने को मजबूर बीजेपी ? क्या है राज ? आशुतोष के साथ चर्चा में कन्हैया भेलारी, विनोद अग्निहोत्री, अभिषेक कुमार, सतीश के सिंह और शीतल सिंह ।