राबड़ी से CBI की पूछताछ की टाइमिंग क्या कहती है?
मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी के बाद अब एक और विपक्षी नेता पर हमला । बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर पर CBI का छापा । रेलवे की ज़मीन के बदले नौकरी घोटाले का आरोप । पर क्या छापे के बहाने नीतीश और तेजस्वी के बीच दरार डालने की कोशिश या फिर बिहार की राजनीति को प्रभावित करने का प्रयास ?