कोरोना के क़हर से खड़बड़ा कर गिरे बाज़ार में अब तरह तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं। यह मंदी कब ख़त्म होगी? इसका बुरा असर किस किस पर और कितना होगा? क्या पैसा लगा देना चाहिए? लगाएँ तो कहाँ? बाज़ार के दिग्गज, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य और कोटक म्यूचुअल फंड के एम डी और सीईओ नीलेश शाह के साथ आलोक जोशी की एक्सक्लूसिव बातचीत।