अमेरिका में कोरोना ने दो लाख लोगों तक पहुँच बढ़ा दी है और इतने लोग मार दिए हैं जितने 9/11 में भी नहीं मारे गये थे। इटली और स्पेन के बाद इंग्लैंड में भी रिकॉर्ड मृत्यु दर दर्ज हुई है। यूरोप हाँफ रहा है। कोरोना की दुनिया भर की परिक्रमा पर नज़र डाल रहे हैं शीतल पी सिंह।