चुनावों में कालेधन को रोकने के लिए बनी इलेक्टोरल बॉन्ड योजना क्या कालाधन छुपाने का सबसे पड़ा अड्डा बन गई है? सत्तारूढ़ दल बीजेपी इस बॉन्ड का 95 फ़ीसदी फ़ायदा उठा रही है। क्या अब पीएमओ भी सीधे हस्तक्षेप कर नियम-क़ायदों की अनदेखी करा रहा है। हफिंगटन पोस्ट के नितिन सेठी के ख़ुलासे पर देखिए 'शीतल के सवाल'।