हाथरस में दलित लड़की से गैंग रेप होता है। उसकी जीभ कट जाती है। शरीर का ऊपरी हिस्सा पैरालाइज हो जाता है। अब योगी सरकार कह रही है कि रेप हुआ ही नहीं। क्यों इतनी बेशर्मी ? आशुतोष ने चर्चा की विजय त्रिवेदी, ताहिरा हसन, घनश्याम तिवारी, सिद्धार्थ कलहंस से।