फडणवीस को मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया गया?
फडणवीस को मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया ? किसने उनके पर कतरे ? क्या मोदी शाह को फडणवीस पसंद नहीं ? क्या फडणवीस बगावत करेंगे या अपमान पी जायेंगे ? कब तक चलेगी शिंदे सरकार ? मौजूदा महाराष्ट्र संकट के कई समीकरणों का खुलासा करते लोकसत्ता के संपादक गिरीश कुबेर । उनसे बात की आशुतोष ।