स्टालिन के बयान ‘इंडिया’ के गले की हड्डी बन गया है?
डीएमके के नेता उदयनिधि स्टालिन के सनातन बयान पर भूचाल आ गया है। बीजेपी के ज़बर्दस्त हमले के बाद भी उदयनिधि अपने बयान पर क़ायम है । क्या ये बयान इंडिया गठबंधन के गले की हड्डी बन गया है ? आशुतोष के साथ चर्चा में विनोद अग्निहोत्री, प्रो रविकांत, आनंद दुबे, अश्विनी साही और पंकज श्रीवास्तव ।