ट्रंप यात्रा: माँसाहारी गायों के दूध के लिए तैयार होंगे मोदी?
डोनाल्ड ट्रंप का भारत पर अमेरिका से डेयरी उत्पादों के आयात को लेकर दबाव है। लेकिन भारत इसके पक्ष में इसलिए नहीं है कि वहाँ की गायें माँसाहारी हैं। उनके चारे में माँस और बूचड़खानों से निकलने वाले ख़ून मिले होते हैं। क्यों मिलाए जाते हैं ख़ून और क्या प्रधानमंत्री मोदी ऐसी गायों के दूध आयात को स्वीकार करेंगे? देखिए शैलेश की रिपोर्ट।