भारत सहित दुनिया भर के देशों पर लगाये गए ट्रंप के टैरिफ़ ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को झकझोर कर रख दिया है। आशुतोष मशहूर पत्रकार और बुद्धिजीवी फरीद ज़करिया के साथ ख़ास बातचीत में ट्रंप के व्यापार युद्ध के असर को डिकोड कर रहे हैं। जानिए, यह भारत और दुनिया की अर्थव्यवस्था के लिए इसके मायने क्या हैं और भारत इसका जवाब कैसे देगा।