सुपर स्टार सैफ़ अली खान पर जानलेवा हमला। पुलिस ने बताया कि चोरी के इरादे से आया था हमलावर। लेकिन कुछ ऐसे सवाल है कि पुलिस के दावे सच नहीं लगते ?क्या जान से मारने आया था हमलावर? क्या थी उसकी असली मंशा? आशुतोष ने वरिष्ट पत्रकार और अपराध मामलों के बड़े जानकार प्रबल प्रताप सिंह से बात की।