हिमाचल : प्रियंका गांधी का प्रचार रंग ला पाएगा?
हिमाचल प्रदेश के चुनाव के लिये वोट पड़ेंगे 12 नवंबर । और प्रचार ख़त्म होगा 10 नवंबर को । क्यों नहीं बीजेपी के बाग़ी शांत हो रहे हैं ? क्यों नड्डा के क़ाबू में नहीं आ रहे हैं बाग़ी उनके अपने गृह क्षेत्र ? क्या प्रियंका का प्रचार रंग लायेगा ? क्या बीजेपी फँस गई है