Hindi News Bulletin। 2 अप्रैल, सुबह तक की ख़बरें
Satya Hindi News Bulletin। सत्य हिंदी समाचार बुलेटिन। असम में दूसरे चरण के मतदान खत्म होते ही सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें पथरकंडी से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल की कार में कथित रूप से ईवीएम मशीनें रखी हुई हैं। यह वीडियो असम के स्थानीय पत्रकार अतानु भूयन ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है।