Hindi News Bulletin।12 अप्रैल, शाम तक की ख़बरें
Satya Hindi News Bulletin। सत्य हिंदी समाचार बुलेटिन। पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के बाद अब बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने शीतलकुची में हिंसा पर विवादित बयान दिया है। राहुल सुन्हा ने कहा कि शीतलकुची में 4 की जगह 8 लोग मरने चाहिए थे।