ईरान-इसराइल तनाव के बीच तेहरान में फंसे भारतीय छात्र डर में हैं। श्रीनगर की छात्रा हफ्सा ने बमों की आवाजों का जिक्र किया। परिवारों और बारामूला में प्रदर्शनकारियों ने तत्काल निकासी की मांग की। सस्ती मेडिकल शिक्षा आकर्षण है। विदेश मंत्रालय सुरक्षा उपाय कर रहा है, मगर डर बरकरार है।