प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को जेडीयू से निकाल दिया गया। लेकिन क्या यह सिर्फ़ नीतीश कुमार के साथ ट्विटर वार का नतीजा है? या यह नागरिकता क़ानून के कारण अलगाव हुआ? पहले क्यों सबकुछ ठीक था, लेकिन नागरिकता क़ानून पर प्रशांत किशोर की अलग राय रखने के बाद सबकुछ खटपट हो गया था? देखिए शैलेश की रिपोर्ट।
शैलेश कुमार न्यूज़ नेशन के सीईओ एवं प्रधान संपादक रह चुके हैं। उससे पहले उन्होंने देश के पहले चौबीस घंटा न्यूज़ चैनल - ज़ी न्यूज़ - के लॉन्च में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीवी टुडे में एग्ज़िक्युटिव प्रड्यूसर के तौर पर उन्होंने आजतक