मध्य प्रदेश में एकमुश्त दल-बदल के ज़रिए सरकार को गिराने का खेल चल रहा है। कमलनाथ की सरकार गिरेगी या बचेगी भी तो क्या दलबदल के ही सहारे? दल-बदल तो पहले भी होता रहा है लेकिन बीजेपी ने कैसे बदल दिया इस दल-बदल की राजनीति को? देखिए वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार की रिपोर्ट।