कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा देने में सरकार नाकाम?
क्या कश्मीर में बीजेपी का दाँव उलटा पड़ रहा है? कश्मीरी पंडित उसके ख़िलाफ़ आंदोलन क्यों कर रहे हैं? क्या जम्मू तबादला करने की उनकी माँग जायज़ है? क्या सरकार उन्हें सुरक्षा प्रदान करने में नाकाम साबित हुई है? उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का रवैया उन्हें और भी भड़का रहा है?