भारत का आईटी सेक्टर, जिसे कभी सफलता और स्थिर करियर की पहचान माना जाता था, अब गहरी मुश्किलों में है। देशभर में बड़ी-बड़ी टेक कंपनियाँ कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं। आखिर वजह क्या है — ग्लोबल दबाव, ऑटोमेशन या बदलता बिज़नेस मॉडल? इस एपिसोड में जानिए आईटी सेक्टर की सच्चाई, छंटनी के पीछे की वजहें और क्या इससे उबर पाएगा यह इंडस्ट्री?