महाराष्ट्र में शनिवार को दिन भर चले सियासी नाटक में कौन जीता और कौन हारा? एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कैसे दी पटखनी और अजीत पवार कैसे हुए पैदल?
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।