बंगाल विधानसभा बना अखाड़ा,वोट चोर गद्दी छोड़, गरजीं ममता
पश्चिम बंगाल विधानसभा में ममता बनर्जी ने बीजेपी को “डकैत पार्टी, वोट चोर और बंगाली विरोधी” कहा और नारे लगाए।बीजेपी ने इसे ममता की वोट बैंक राजनीति बताया।बंगाली अस्मिता बनाम हिंदुत्व की टकराहट को कई लोग 2026 चुनाव का ट्रेलर मान रहे हैं।