नेहरू से मोदी की चिढ़, एक साजिश का हिस्सा?
संसद में मोदी ने एक बाद फिर नेहरू का मज़ाक़ उड़ाया या यू कहे कि वो उनको छोटा कर के दिखाने की कोशिश करते हैं । क्यों कहा कि नेहरू भारतीयों को आलसी कहते थे ? क्या ये नेहरू को छोटा करना है या फिर किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है ?