केंद्र सरकार के अधीन NCRTC नामके निगम ने चीन की कंपनी शंघाई टनेल इंजीनियरिंग कारपोरेशन लिमिटेड को इसी बारह जून को 1126 करोड़ रुपये का सुरंग बनाने का ठेका दिया है ।जब सीमा पर इतना तनाव है तब मोदी सरकार के इस फ़ैसले से लोगों को चक्कर आ रहे हैं । आख़िर चीन पर भारत की नीति क्या है पूछ रहे हैं शीतल पी सिंह?