प्रधानमंत्री लगातार ‘इंडिया’ पर क्यों हमला कर रहे?
प्रधानमंत्री लगातार ‘इंडिया’ पर क्यों हमला कर रहे है ? क्यों कभी आंतकवादी संगठनों के तुलना कर रहे हैं और कभी बता रहे हैं फ्राड कंपनी ? क्या उन्हें विधानसभा चुनावों में हार का ख़तरा सता रहा है ? आशुतोष के साथ चर्चा में पार्थ बनर्जी, राहुल देव, जय मुर्ग़ और राजेश जोशी ।