ट्रंप हमेशा सुर्खियों में क्यों रहते हैं? अब उनके ख़िलाफ़ इंपीचमेंट यानी महाभियोग लगने के कारण सुर्खियों में हैं। महाभियोग पर ट्रंप की क्या पूर्व राष्ट्रपति निक्सन जैसी हालत होगी? क्या ट्रंप के बचने की कुछ भी उम्मीद है? 'सत्य हिंदी' पर देखिए 'शीतल के सवाल' में इन्हीं सवालों के जवाब।