राहुल की तरफ़ से 21 विपक्षी नेता को आमंत्रण । राहुल ने चिट्टी लिखी जिसमे गिरती अर्थव्यवस्था पर देश को आगाह किया गया और कांग्रेस की तरफ़ से कुछ गंभीर वायदे किये गये है । तो क्या वो पीएम पद की अपनी दावेदारी रख रहे है ? क्या विपक्ष उनको नेता मानेगा ?
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।