बगावत के बाद क्या राजस्थान में बच पायेगी कांग्रेस?
राजस्थान में कांग्रेस की बग़ावत ने नेहरू गांधी परिवार की नेतृत्व क्षमता पर ही सवाल खड़ा कर दिया है ? जिस तरह से गहलोत ने बग़ावत को अंजाम दिया है उससे पिछले दिनों की भारत जोड़ो की मेहनत पर पूरी तरह से पानी फिर गया है ? बड़ा सवाल क्या राजस्थान में बच पायेगी कांग्रेस ?