जम्मू-कश्मीर में पाबंदी के 40 दिन बीत गए। केंद्र सरकार का दावा है कि वहाँ स्थिति सामान्य हो चुकी है। सच क्या है? बता रही हैं मौमूना मुल्ला, जिन्होंने श्रीनगर से लेकर कश्मीर के दूर दराज के इलाक़ों का जायजा लिया। इनसे बातचीत की है करेंट अफ़ेयर्स एडिटर नीलू व्यास ने।