राम मंदिर: कांग्रेस के फैसले का नुकसान होगा या फायदा?
आखिर राममंदिर के उद्घाटन में जाने पर कांग्रेस ने फ़ैसला कर लिया । पार्टी ने तय किया कि खडगे और सोनिया नहीं जायेंगे । क्या इससे कांग्रेस को फ़ायदा होगा या नुकसान ? आशुतोष ने साथ चर्चा में विजय त्रिवेदी, विवेक देशपांडे, अफ़रोज़ आलम, तुषार गुप्ता और शीतल पी सिंह ।