राजपक्षे भागे, श्रीलंका की मुसीबतें कम होंगी?
देश को मझधार में फंसाकर भाग गए श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबया राजपक्षे। इससे मुसीबत खत्म होगी या औऱ बढ़ जाएगी? राजपक्षे के बाद कौन संभालेगा श्रीलंका को और कैसे? आखिर श्रीलंका इस बुरे हाल में पहुंचा कैसे? वरिष्ठ राजनयिक और पूर्व राजदूत विवेक काटजू से आलोक जोशी की बातचीत