दो सर्वे से राहुल गांधी गांधी को खुश होना चाहिए?
कांग्रेस की छवि में बदलाव दिख रहा है। राहुल को अब कोई पप्पू नहीं कहता । उनकी लोकप्रियता में भी इज़ाफ़ा हो रहा है । ये बात दो चुनावी सर्वे से सामने आयी है । ये बीजेपी के लिये ख़तरे की घंटी है । आशुतोष ने सर्वे के आँकड़ो पर कार्तिकेय बत्रा से बात की ।