अमेरिका ने भारत पर 25% टैरिफ और रूस से तेल-हथियार खरीदने पर पेनल्टी लगाकर बड़ा दबाव बना दिया है। क्या ये सिर्फ सौदेबाज़ी की चाल है या भारत को झुकाने की रणनीति? प्रो. मुकेश कुमार, प्रो. मुक्तेदार खान, इकबाल चंद मल्होत्रा और नरेश कौशिक की चर्चा में जानिए इन फैसलों के पीछे की राजनीति और भारत की अगली चाल क्या होगी।