इस जीत से बढ़ेगी मोदी सरकार की दहशत?
वक्फ विधेयक पर तीखी बहस के पीछे असल में क्या है—और इसके पारित होने का भारतीय राजनीति के लिए क्या मतलब है? इस एपिसोड में, वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा प्रोफेसर मुकेश कुमार के साथ बैठते हैं ताकि संसद में वक्फ विधेयक की जीत के असली महत्व को समझा जा सके। क्या यह सिर्फ एक और विधायी कदम था, या यह मोदी सरकार और उसकी सत्ता पर पकड़ के लिए कुछ बहुत बड़ा संकेत देता है?