किसान आंदोलन को लेकर योगेंद्र यादव से बातचीत
किस हाल में है आज किसान आंदोलन? क्या सरकारी दमन से निपटने की कूवत उसमें है? उत्तरप्रदेश के मोर्चे को वह कैसे फ़तह करेगा? इसके लिए वह क्या तैयारी कर रहा है? किसान आंदोलन के मुखर प्रवक्ता और राजनीतिक कार्यकर्ता योगेन्द्र यादव से डॉ. मुकेश कुमार की बातचीत-