इज़राइल की क्रूरता के साथ उसकी अश्लीलता और उसके झूठ के नमूने रोज़ रोज़ दुनिया के सामने आ रहे हैं। कहना ग़लत न होगा कि इनके बिना इज़राइल की कल्पना नहीं की जा सकती। आख़िर वह देश और कैसा हो सकता है जो दूसरों की ज़मीन लूट कर, उनका क़त्लेआम करके ही क़ायम किया गया हो !
इज़राइल की क्रूरता के लिये पश्चिम के देश भी ज़िम्मेदार!
- वक़्त-बेवक़्त
- |
- |
- 29 Mar, 2025

गजा में हो रहे नरसंहार को लेकर तमाम पश्चिमी देशों का क्रूर चेहरा रह-रहकर सामने आ रहा है। लेकिन अमेरिका इसमें सबसे आगे है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने युद्धविराम के ही प्रस्ताव को वीटो कर दिया। इजराइल अपनी बेगुनाही का चाहे जितना सबूत दे, सत्य दुनिया के सामने है। जाने-माने चिंतक और स्तंभकार अपूर्वानंद कह रहे हैं- इज़राइल के प्रति फिर दुनिया में अगर घृणा नहीं तो और कौन सा भाव पैदा होगा? पढ़िएः