विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने सिलीगुड़ी के सफारी पार्क में एक ही बाड़े में 'सीता' नाम की शेरनी के साथ कथित तौर पर 'अकबर' नाम के शेर को रखने के पश्चिम बंगाल वन विभाग के फैसले को चुनौती देते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया है।
बंगाल सफारी में 'सीता' के साथ 'अकबर', हिंदू संगठन कोर्ट पहुंचे
- पश्चिम बंगाल
- |
- 29 Mar, 2025
विहिप ने सिलीगुड़ी के सफारी पार्क में एक ही बाड़े में 'सीता' नाम की शेरनी के साथ 'अकबर' नाम के शेर को रखने के पश्चिम बंगाल वन विभाग के फैसले को चुनौती दी है।

बंगाल सफारी