बंगाल में उत्तर 24-परगना जिले के अगरपाड़ा में एक अधेड़ व्यक्ति ने "एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर)" को जिम्मेदार ठहराते हुए खुदकुशी कर ली। घटना के बाद, तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने इसके लिए बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR), केंद्र सरकार और केंद्रीय चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है।
बंगाल में 'एनआरसी खुदकुशी' विवाद ने तूल पकड़ा, लोग SIR को NRC कह रहे हैं
- पश्चिम बंगाल
- |

- |
- 29 Oct, 2025

'NRC suicide' in West Bengal-पश्चिम बंगाल के अगरपाड़ा में 'एनआरसी की वजह से आत्महत्या' के मामले ने तूल पकड़ लिया है। ऐसी यह दूसरी घटना है। टीएमसी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का तीखा दौर छिड़ गया है। बंगाल में SIR को चोर दरवाज़े से NRC बताया जा रहा है।

एनआरसी के खिलाफ बंगाल, असम समेत कई राज्यों में प्रदर्शन होते रहे हैं। फाइल फोटो

























