क्या पश्चिम बंगाल में SIR, NRC और 'भाषा आंदोलन' के मुद्दे पर राज्य में उबाल आ रहा है? पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर मंगलवार को कूचबिहार जिले के खग्राबारी इलाके में हमला हुआ। बीजेपी ने इस हमले के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है, जबकि टीएमसी ने इन आरोपों को 'पूर्व नियोजित नाटक' करार देकर खारिज किया है। बीजेपी नेताओं ने दावा किया है कि यह हमला टीएमसी के शीर्ष नेतृत्व की सहमति के बिना संभव नहीं हो सकता था। इस घटना ने पश्चिम बंगाल की सियासत में एक नया तूफान खड़ा कर दिया है, क्योंकि SIR, NRC और 'भाषा आंदोलन' के मुद्दे पर बीजेपी और टीएमसी आमने-सामने हैं।