क्या पश्चिम बंगाल में SIR, NRC और 'भाषा आंदोलन' के मुद्दे पर राज्य में उबाल आ रहा है? पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर मंगलवार को कूचबिहार जिले के खग्राबारी इलाके में हमला हुआ। बीजेपी ने इस हमले के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है, जबकि टीएमसी ने इन आरोपों को 'पूर्व नियोजित नाटक' करार देकर खारिज किया है। बीजेपी नेताओं ने दावा किया है कि यह हमला टीएमसी के शीर्ष नेतृत्व की सहमति के बिना संभव नहीं हो सकता था। इस घटना ने पश्चिम बंगाल की सियासत में एक नया तूफान खड़ा कर दिया है, क्योंकि SIR, NRC और 'भाषा आंदोलन' के मुद्दे पर बीजेपी और टीएमसी आमने-सामने हैं।
बंगाल में शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला: क्या SIR, NRC, 'भाषा आंदोलन' का नतीजा?
- पश्चिम बंगाल
- |
- 5 Aug, 2025
पश्चिम बंगाल में शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हुए हमले ने राज्य की राजनीति में उबाल ला दिया है। क्या यह हमला SIR नीति, NRC विरोध और भाषा आंदोलन जैसे मुद्दों की प्रतिक्रिया है? जानिए राज्य में क्या चल रहा है।

शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला
घटना मंगलवार दोपहर करीब 12:35 बजे कूचबिहार के खग्राबारी क्रॉसिंग पर हुई, जब शुभेंदु अधिकारी अपने काफिले के साथ जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यालय की ओर जा रहे थे। अधिकारी वहां बीजेपी की एक विरोध रैली का नेतृत्व करने के लिए गए थे, जिसका उद्देश्य जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं पर कथित हमलों और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाना था। यह रैली कलकत्ता उच्च न्यायालय की अनुमति के बाद आयोजित की जा रही थी, जिसमें अधिकारी को पुलिस अधीक्षक से मिलने की अनुमति दी गई थी।