बीरभूम से बीजेपी उम्मीदवार देबाशीष धर का नामांकन रद्द हो गया है। पूर्व आईपीएस अधिकारी धर ने हाल ही में चुनाव लड़ने के लिए आईपीएस से इस्तीफा दिया था। चुनाव आयोग ने देबाशीष धर का नामांकन इसलिए रद्द किया, क्योंकि वह 'नो ड्यूज सर्टिफिकेट' पेश करने में विफल रहे। उन्होंने पिछले महीने आईपीएस पद से इस्तीफा तो दे दिया था, लेकिन वह इस्तीफे के बाद अंतिम रिलीज ऑर्डर दाखिल नहीं कर सके। टीएमसी और ममता बनर्जी इस अधिकारी पर लगातार हमलावर रहे थे।